बदायूँ 26 नवंबर को प्रांतीय अमन पर शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी नुसरत अली ने कस्बा सैदपुर के पास उदयपुर गांव में मदरसो में पढ़ने वाले तालिबे इल्मो मदरसा फैजाने गरीब नवाज में संविधान की शपथ दिलाई मदरसा फैजुल इस्लाम में बच्चों को संविधान दिवस पर शपथ दिलाई गई इस मौके पर हाजी नुसरत अली ने कहा हिंदुस्तान के संविधान में यह लिखा हुआ है की हर काम को हर जात के लोगों को अपने तरीके से जीने
का हक हमें संविधान ने दिया है आज हम अपनी पूजा अपनी इबादत अपना खान-पान अपना रहना सहना यह सब संविधान की देन है आज संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी सेकुलर शब्द हटाने के विरोध में 22 तारीख से 26 तारीख तक जो कांग्रेस ने प्रोग्राम चलाया था आज इसका समापन ब्लॉक
अध्यक्ष अंसार अली ने कांग्रेस के लोगों को बुलाकर अपने घर पर चाय का इंतजाम करके समापन के कार्य को अंजाम दिया इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला सचिव सदाकत अली अल्पसंख्यक जिला महासचिव डॉक्टर जीशान गुड्डू फिरोज रहमत अली मैसादनूरी आदि कांग्रेसी जन मौजूद रहे।