बदायूं । कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के
अध्यक्ष हाजी नुसरत अली की मौजूदगी में टीले वाली मस्जिद को मंदिर बताए जाने के विरोध में उपजिला अधिकारी बिसौली को एक ज्ञापन दिया गया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बदायूं के कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार मे मुस्लिम समाज के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। जो की ठीक नहीं है। युवाओं के लिए बेरोजगारी बढ़ रही है। किसानों को शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़ें जा रहे हैं। किसानों का शोषणे किया जा रहा है। बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है।
इस मौके पर मौजूद रहे। जिला सचिव मरगूब खान, तहसील प्रभारी मुशाहिद सैफी, डॉक्टर जीशान, जिला सचिव मुकर्रम अली, इस्माइल साहब ,मंजर अली, नावेद खान, सदाकत अली, हाफिज अंसारी, रिफाकत भाई,आदि कांग्रेस कमेटी नईम खान,
अल्पसंख्यकविभाग बदायूं के कार्य कर्ता मौजूद रहे।