
बदायूँ। 7 मई रविवार को समय अपराहन 3:30 बजे स्थान दास पेट्रोल पंप लाल पुल से कांग्रेस की स्टार प्रचारक किसान नेता पूनम पंडित का नगर पालिका परिषद बदायूं से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती माधवी साहू के साथ एक रोड शो का आयोजन किया गया यह रोड शो लालपुल से गोपी चौक नेहरू चौक खैराती चौक शास्त्री चौक सुभाष चौक से छ सड़का होते हुए पार्टी कार्यालय पर समापन किया जाएगा सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि वह अपने आप अपने अपने वाहन के साथ इस रोड शो में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी और माधवी साहू को मजबूत करने में अपना सहयोग दे। यह जानकारी देते हुए ठाकुर ओमकार सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं वफाती मियां चौधरी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ने दी