बदायूं। 28 दिसंबर को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139 वे स्थापना दिवस पर शहर कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी का झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया और एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें मशहूर शायर राजवीर तरंग, समसुद्दीन सम्स,अहमद अमजदी, ओजस्वी जोहरी,कासिम खैरबी, गुवार सहसवानी, आदि शायर मौजूद रहे मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य जिला महासचिव डॉक्टर रामरतन पटेल ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को मुंबई में हुई इसके संस्थापकों में। ए, ओ होयूम, दादा भाई नौरोजी,दिनशाह वाचा और व्यूमेश चंद्र बनर्जी समेत कुल 72 व्यक्तियों द्वारा की गई 1924 में महात्मा गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीयअध्यक्ष बने` और देश की आजादी के आंदोलन होते रहे और देश कांग्रेस के नेतृत्व में आजाद हुआ।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामसेवक शर्मा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य भारत के लोगों की भलाई और उन्नति करना है और भारत में शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीकों से संसदीय लोकतंत्र पर आधारित एक समाजवादी राज्य की स्थापना करना है जिसमें अवसर राजनीति और सामान्य हो आज हम सब उस विचारधारा पर चल रहे हैं
शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में भाईचारा और समानता का भाव कूट-कूट कर भरा हुआ है कांग्रेस ने हमेशा देश के गरीब किसान मजदूर नौजवान व्यापारी महिला और समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया कांग्रेस के द्वारा बनाए गए कारखाने, बांध,अस्पताल,आई,आई,टी, आई,आई,एम, एम,एम,टी, एवं अनेकों योजनाएं आदि से देश विकसित हुआ और देश क़ी अर्थव्यवस्था काफी विचार गोष्ठी को अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी नुसरत अली, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बृजभूषण, प्रदेश सचिव सैयद जाविर जैदी, युवा नेता ओमप्रकाश प्रजापत स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र इरफान अंसारी, सेवा दल के अध्यक्ष हरीश कश्यप जिला प्रवक्ता अनिल उपाध्याय शहर अध्यक्ष बन्ने खान आदि ने भी संबोधित किया इसके उपरांत काव्य गोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमें शायरों ने अपने-अपने कलाम कविता गीत पेश किए काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता मशहूर शायर गुवार सहसवानी ने की तथा संचालन शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी ने किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी, शहर उपाध्यक्ष वसीम अली खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद शहर सचिव हाजी इमरान, हाजी रफ़ीकुद्दीन, शहर उपाध्यक्ष उपहार आजाद ओमप्रकाश, हाजी ताहिरउद्दीन, इकरार अली, बली मोहम्मद, निहाल उद्दीन, जिला महासचिव अमन खान, रामसेवक, जमशेदपुर ,शाहिद हुसैन सलमानी, रईस अहमद ,रईस फारूक, आलोक जोशी, संजय कुमार, राकेश बब्बू, शोएब फारूकी, बच्चन भाई, निहालुद्दीन, कमरुल, विजय शर्मा, नाथू, आदि लोग मौजूद रहे।