कांग्रेस नेता आतिफ खांन ने कार्यकर्ताओं समेत दिया इस्तीफा, नेतृत्व पर लगाया उपेक्षा का आरोप

बदायूं। दातागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आतिफ खांन जख्मी ने अपने दर्जनों समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व और प्रभारियों ने दातागंज विधानसभा की लगातार अनदेखी की है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ती गई। कार्यकर्ताओं के कहने पर ही उन्होंने यह निर्णय लिया है।

आतिफ खांन ने बताया कि वह लंबे समय से पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे थे और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। बावजूद इसके पार्टी नेतृत्व ने उन्हें नजरअंदाज कर एक अन्य जनपद के निवासी को जिलाध्यक्ष बना दिया, जिससे कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष है।

उन्होंने दावा किया कि उनके इस्तीफे के बाद कई अन्य नेता भी पार्टी छोड़ सकते हैं।

आतिफ खांन के साथ इस्तीफा देने वालों में म्याऊं ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष रामपाल शाक्य, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष समरेर मोहम्मद इशहाक, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दातागंज अजहर हुसैन, पीसीसी सदस्य छोटे लाल भुजवल, पीसीसी सदस्य एजाज खांन, पूर्व नगर अध्यक्ष दातागंज मोहम्मद कय्यूम कादरी, म्याऊं ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीओम, पूर्व जिला सचिव इदरीश तूफानी, पूर्व जिला सचिव असलम अल्वी, समरेर ब्लाक उपाध्यक्ष हनीफ अल्वी, और महासचिव शफी अहमद आदि शामिल हैं।

चर्चा है कि आतिफ खांन अपने समर्थकों के साथ जल्द ही किसी अन्य राजनीतिक दल की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

 

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *