बदायूं । 115 विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी रजनी सिंह बागी ने रात्रि लगभग 9:00 बजे के करीब शहर के मोहल्ला कादरी कॉलोनी, कबूलपुरा गोटिया बजाया आदि मोहल्लो मे घर घर जाकर वोट मागे रजनी सिंह ने कबूलपुरा गोटिया वासियों से अपील की 14 फरवरी को बढ़-चढ़कर मतदान करें और कांग्रेस पार्टी को ही वोट दें क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है । जो सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है। इस पार्टी में सभी का सम्मान है। उन्होंने कहा मे लड़ सकती हूं महिला के अधिकार के लिए महिलाओं के सम्मान के लिए उनके साथ हूँ ठाकुर ओंकार सिंह व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर वोट मांगे।
शकील भारती ब्यूरो चीफ


