एच.पी. इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में छात्रों ने वीर जवानों को अर्पित की कलात्मक श्रद्धांजलि
बदायूं। कारगिल विजय दिवस की गौरवगाथा को स्मरण करते हुए एच.पी. इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं में देशभक्ति के रंगों से सजी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित इस इंटर-हाउस प्रतियोगिता में छात्रों ने वीर सैनिकों के शौर्य, बलिदान और साहस को अपने चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में रिया यादव, आयुष कुमार, इशिका और कनिष्का ने उत्कृष्ट चित्र प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और सभी का दिल जीत लिया। छात्रों की रचनात्मकता और जोश ने यह सिद्ध कर दिया कि देशभक्ति की भावना हर पीढ़ी में प्रबल और जीवित है। कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षक मोहम्मद किश्वर ने किया।
प्रबंध निदेशक श्री शिवम पटेल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, “कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के अद्वितीय साहस और बलिदान की अमर गाथा है। विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से देशभक्ति को जिस प्रकार अभिव्यक्त किया, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।”
प्रधानाचार्य श्री संदीप पांडे ने कहा, “देशभक्ति केवल भावना नहीं, बल्कि कर्म और कला में भी दिखाई देती है। हमारे छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत का हर नागरिक अपने देश के लिए समर्पित है।”
विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देते हुए, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।