कारागार में बंदियों को बांटे बिस्किट

मोहसिने कायनात हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर आयोजन

बदायूं। इंसानियत के अलमबरदार, मोहसिने कायनात, मज़हबे इस्लाम के आख़िरी नबी पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर ज़िला अपराध निरोधक कमेटी बदायूं के पदाधिकारियों ने जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को बिस्किट आदि वितरित किए और उन्हें नेक राह पर चलने की अपील की।

ज़िला सचिव एवं पदेन जेल वीक्षक मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने कहा कि नबी-ए-पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत पूरी इंसानियत के लिए रहमत और हिदायत है। उनका पैग़ाम अमन, मोहब्बत और इंसाफ का पैग़ाम है। उन्होंने बताया कि सीरत-ए-नबी हमें यह सिखाती है कि अगर कोई हम पर ज़ुल्म करे तो भी हमें सब्र और इंसाफ का रास्ता अपनाना चाहिए। नबी का फरमान है कि कामयाब ज़िंदगी के लिए आपसी मोहब्बत बेहद ज़रूरी है।

कार्यक्रम संयोजक आरिफ नूरी ने कहा कि प्यारे नबी ने हमेशा इंसानियत की भलाई की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि अपने पड़ोसी को भूखा न सोने दें, चाहे वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो। मज़दूर की मज़दूरी उसके पसीना सूखने से पहले अदा करें और बेवा व यतीम की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें। इस अवसर पर 1300 बिस्किट के पैकेट बांटे गए। जल्द ही जिला चिकित्सालय और वृद्धा आश्रम में फल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर संस्था के आरिफ नूरी, सहसचिव डॉ. नेत्रपाल सिंह शैलानी, हाफ़िज़ तफ़ज़्ज़ुल हुसैन खां, पूर्व प्रधानाचार्य सी.पी. सिंह, प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह, शानसे आलम के अलावा कारागार अधीक्षक राजेंद्र कुमार, जेलर कुंवर रणंजय सिंह, उपकारापाल मुहम्मद खालिद खान, उप जेलर अनन्या अत्री, अम्बरीष आदि मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *