किसानों से भारत बंद की एक दिन की हड़ताल की अपील :- राजेश सक्सेना

दायूँ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने 16 फरवरी के लिए भारत बंद के लिए मवण करके जगह-जगह पंचायतें आहूत की स्वामीनाथन व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न आधा अधूरा बताया इन दोनों लोगों की नीतियों को लागू करके ही इन नेताओं और किसानों को सम्मान मिल सकता है

जिस तरह उनकी नीतियों के विपरीत कार्य करके भारत रत्न थमा देना किसान नेताओं का अपमान है आज चित्रांश नगर कैंप कार्यालय पर यह विचार भारतीय किसान यूनियन के बरेली मंडल के प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व्यक्त कर रहे थे श्री सक्सेना ने कहा श्री स्वामीनाथन ब पूर्वप्रधानमंत्री  चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न थामाकर सम्मान नहीं होता उनकी नीतियों को लागू किया जाए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने वर्ष 1968 को आधार मानकर उसी समय के मूलांक के लिएआधार वर्ष माना जाए जिस अनुपात से सोना चांदी लोहा सीमेंट कल पुर्जे कीमतेंबड़ी हैं उसी अनुपात से किसानों को उनकी फसलों का मूल्य मिलना चाहिए तथा स्वामीनाथ का सी टू फफटी फार्मूले के तहत मूल्य तय किया जाना चाहिए लागत मूल्य में 50 गुना जोड़कर किसान की फसलों के मूल तय होने चाहिए

परंतु किसानों के साथ धोखा किसान नेताओं के फार्मूले दरकिनार करके किसान विरोधी नीति के तहत किसानों पर जुल्म करना सहन नहीं किया जाएगा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना आज आधा दर्जन गांवों में भ्रमण किया उन्होंने किसानों से अपील की 16 फरवरी के लिए किसान एकदिवसीय हड़ताल पर रहेंगे कोई भी कृषि का कार्य नहीं करेंगे भारत बंद के लिए व्यापारी यो से सहयोग मांगेंगे किसान हित में सहयोग करें।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने आज इस्लामनगर विकासखंड सहसवान विकासखंड के दर्जनों गांव में संपर्क करके भारत बंद के लिए किसानों से एक दिन के लिए हड़ताल पर रहने के लिए अपील की उनके साथ युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव मौजूद रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *