बदायूं। में रमजान मुबारक के मौके पर ईशा की नमाज के बाद ताराबी पढ़ी जाती है। जिसमें कुराने पाक की तिलावत की जाती है। कुरान के 30 पारे मुकम्मल होने के बाद दुआ मांगी जाती है । मोहल्ला चौधरी गंज अब्बासी वाली मस्जिद में कुराने पाक की तिलावत की गई जिसमें 30 पारे पूरे होने पर मस्जिद
के इमाम ने मुल्क के अमन चैन के लिए दुआएं मांगी सभी मुसलमानों के गुनाहों की माफी के लिए दुआ मांगी और अल्लाह से दुआ की अल्लाह ताला जिन जिन लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की है । उनकी नमाजो को कुबूल फरमाए और उनके सारे गुनाहों को माफ फरमाए उसके बाद मस्जिद के इमाम को मौजूदा लोगों ने नजराना पेश किया।