बदायूं।कीवा इंडस्ट्रीज में पिछले काफी समय से काम कर रहे कुलदीप प्रताप सिंह (फाउंडर ऑफ यूनिवर्सल चैंपियन ग्रुप) को उनके अच्छे कार्य, लगन, मेहनत, उत्कृष्ट प्रदर्शन, से डारेक्टर लेवल अचीव करने पर कीवा काइपो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एम. डी. डॉ. करन गोयल ने ट्राफी दे कर सम्मानित किया। डॉ.करन गोयल ने डायरेक्टर बनने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है , कुलदीप प्रताप सिंह के डायरेक्टर बनने पर टीम के सभी साथियों ने बधाई देते हुए नित नई ऊंचाई पर पहुँचने की कामना की है कुलदीप प्रताप सिंह ने कीवा इंडस्ट्रीज के एम.डी. डॉ. करन गोयल जी व टीम के सभी साथियों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
