
– सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
बहजोई (संभल)। पवांसा ब्लॉक के कैला देवी सीएचसी पर डिलीवरी होना शुरू हो गई हैं। सीएमओ ने विधिवत फीता काटकर डिलीवरी प्वाइंट का उद्घाटन किया।
कैला देवी क्षेत्र के लोगों को प्रसव के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। इस इलाके से पवांसा, रजपुरा, बहजोई आदि की दूरी अधिक है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डिलीवरी पॉइंट खोलने दिशा में काम शुरू किया। स्टाफ नर्स पूजा को यह जिम्मेदारी दी गई है।
बुधवार को सीएमओ डॉ तरन्नुम रजा ने विधिवत रूप से फीता काटकर डिलीवरी पॉइंट का शुभारंभ किया। उन्होंने आशा जताई कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इस मौके पर डॉ पंकज विश्नोई, डॉ संतोष कुमार, संजीव राठौर आदि मौजूद रहे।