कोरोना काल में लोगों की मदद करने वालों का सम्मान होना जरूरी:- आमिर सुल्तानी

बदााायूँ। “आगाज़” (द वॉइस ऑफ यूथ) के सभी कार्यकर्ता लगातार कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर रहे हैं इस बार के कोरोना काल में जिन जिन लोगों ने मदद की है संस्था द्वारा उनको सम्मान दिया जा रहा है जो काबिले तारीफ है

संस्था अध्यक्ष आमिर सुल्तानी ने कहा कि कोरोना काल में जिन लोगों ने भी जो भी मदद की है । देश हित में जो योगदान दिया है। उसे भुलाया नहीं जा सकता इसलिए हम ऐसे लोगों एवं संस्थाओं की हौसला अफजाई के लिए उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वह आगे भी ऐसे ही काम करते रहें संस्था के पदाधिकारी का अलग-अलग लोगों एवं संस्थाओं को सम्मानित करने का क्रम जारी है और यह आगे भी जारी रहेगा ।

सम्मान देने वालों में सालिम रियाज, सैयद सरवर अली, शीराज अल्वी, शाहबाज हुसैन, अंबर शब्बीर, नितिन गुप्ता ,वीरेंद्र जाटव , गुड्डू गद्दी,समीर खान शमशाद सिद्दीकी, एहसन जमील सिद्दीकी जुनैद शोएब अहमद, फरहान अजहर,आदिल हुसैन, अजहर सुल्तान, मोहम्मद तालिब, आलिम वारसी ,रघुवीर सहाय मुख्य रूप से हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *