कोरोना की वैक्सीन पूर्ण रूप से है सुरक्षित ; जिया अंसारी

बदायूँ। बदायूँ यूथ की टीम ने ग्राम सलारपुर में कोविड-19 वैकसीन टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जिसमें उप-ज़िलाधिकारी सदर बदायू व ज़िला गन्ना अधिकारी राम किशन मौजूद रह। ग्राम में वैक्सीन को लेकर फैली भ्रामक सूचनाओं का खण्डन करते अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
इससे किसी प्रकार का कोई ख़तरा नहीं है तेज धूप के बीच सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण कर टीका हेतु जागरूकता फैलाई गई ।
वहीं दूसरी ओर उप-ज़िलाधिकारी लाल बहादुर ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर बहुत भयंकर रूप से आ रही है इसलिये समय रहते उसकी तैयारी चल रही है जनता हमारा भरपूर सहयोग करें तो जल्द ही हम सब मिलकर इस बीमारी से निबट सकते हैं टीकाकरण ज़रूर कराए टीकाकरण टीम आज आपके

द्वार खड़ी है बिना सोचे टीका लगवाए ।
इस मौक़े पर बदायू यूथ से अखलाक , मु० ख़ालिद, मु रेहान अन्सारी, राजकुमार, शादाब, फ़िदा हुसैन आदि रहे वैक्सीन कैम्प व जागरूकता टीम में ज़िला गन्ना अधिकारी राम किशन, डॉ नरेंद्र पटेल, डॉ मेराज हुसैन, डॉ जसपाल चौधरी, डॉ अल्का गुप्ता, रंजना देवी, ज्योति कुमारी, सचिन, माधवी आज़ाद आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *