
– सीएमओ कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर कोरोना योद्धाओं को याद किया गया
बहजोई (सम्भल)। कोरोना संक्रमितों की सेवा के दौरान जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की शहादत को सराहा गया। सीएमओ कार्यालय कैम्पस में मोमबत्तियां जलाकर कोरोना योद्धाओं को याद किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
कोरोना का प्रकोप थमा नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमितों की सेवा में लगे हुए हैं। सेवा के दौरान तमाम योद्धा शहीद भी हो चुके हैं। रविवार को प्रांतीय आहवान पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने साथियों की याद में शोकसभा का आयोजन किया। दो मिनट का मौन रखकर नम आंखों से उन्हें श्रृद्धांजलि दी।
यहां सीएमओ डाॅ. अजय कुमार सक्सेना ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य है। कोरोना संक्रमितों की की सेवा में लगे कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। यह लड़ाई कब तक चलेगी, यह किसी को नहीं मालूम। सेवा के साथ हमें एहतियात और सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। यहां डाॅ. रामजी लाल, डाॅ. पंकज विश्नोई, डाॅ. शिशुपाल, महेश गौतम, अरशद रसूल, संजीव कुमार, सचिन, अरविंद बाबू, रविंद्र सिंह, कुमुदिनी त्रिपाठी, एकांशु वशिष्ठ, जय किशोर, कपिल कुमार, सतीश तिवारी, आलोक कुशवाह आदि मौजूद रहे।