– लक्षित 51 प्रतिशत को लगा पहला टीका, 24 प्रतिशत लगी दूसरी डोज
– वैक्सीनेशन बढ़ाने को जिले भर में चलाया जाएगा क्लस्टर अभियान
बहजोई। जिले में कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर नहीं है। सम्भल का नाम प्रदेश के सबसे खराब 10 जिलों में शामिल हो चुका है। इसको ध्यान में रखकर पहली जुलाई से टीकाकरण बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल 17 जून से इसका रिहर्सल शुरू किया जाएगा।
कोविड वैक्सीनेशन में अपेक्षा के अनुसार नतीजा सामने नहीं आ पा रहा है। अब तक जिले में 2.35 लाख के सापेक्ष 1.19 लाख लोगों को ही कोरोना से बचाव का टीका लगा है। इसी तरह पहली डोज लगवाने वाले 1.19 लाभार्थियों में से 28 हजार लोगों ने दूसरी खुराक लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 51 प्रतिशत पहला टीका और 24 प्रतिशत दूसरे टीके का लक्ष्य हासिल कर पाया है। इसके लिए कमजोर प्लानिंग, जागरूकता और प्रचार-प्रसार को जिम्मेदार माना जा रहा है।
प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, एमडी एनएचएम अपर्णा उपाध्याय और अन्य अधिकारियों ने मंथन किया। समीक्षा के बाद तय किया गया कि कम वैक्सीनेशन वाले जिलों में क्लस्टर अभियान के तहत टीकाकरण बढ़ाया जाए। इस क्रम में पहली जुलाई से सम्भल में भी प्रत्येक ब्लाॅक को चार क्लस्टर में बांटकर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, ताकि वैक्सीनेशन बढ़ाया जा सके।
सीएमओ कार्यालय में भी इस सम्बंध में बैठक कर रणनीति पर विचार किया गया। पहले चरण में 17-26 जून तक रिहर्सल किया जाएगा। इसके लिए बहजोई, बनियाखेड़ा और सम्भल ब्लाॅक का चयन किया गया है। इसके बाद पहली जुलाई से सभी ब्लाॅकों में यह अभियान चलाया जाएगा। वैक्सीनेशन में प्रशासनिक अधिकारियों, अन्य विभागों, जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग शामिल रहेगा। इस सम्बंध में राज्य स्तर से डीएम को भी निर्देश मिल चुके हैं। बैठक में प्रभारी सीएमओ डाॅ. रामजी लाल, एसीएमओ डाॅ. पंकज विश्नोई, डीपीएम संजीव राठौर, अरशद रसूल, महेश गौतम, मुहम्मद अनस, रोहित सिंह, अब्दुल समी, अरबाब मेहंदी, रफीक अहमद, राहुल श्रोत्रिय आदि मौजूद रहे।