असमोली सीएचसी प्रभारी पर भी गिरी गाज
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में सख्ती, खराब प्रगति पर चेतावनी
बहजोई (संभल)।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। खराब प्रगति पर क्वेक्स प्रभारी डॉक्टर मनोज और असमोली सीएससी प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के समय से भुगतान को प्राथमिकता देने को कहा। आकांक्षात्मक ब्लॉक असमोली की प्रगति बेहद कमजोर पाई गई। इस पर सीएचसी असमोली के प्रभारी एमओआईसी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। संबंधित की उपस्थिति पंजिका को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने के आदेश भी दिए गए।
जिले में कन्या सुमंगला योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई गई। क्वेक्स प्रभारी डॉ मनोज चौधरी की शिकायत मिलने पर उन्हें हटाने के निर्देश जारी किए गए। जन्म पंजीकरण की समीक्षा में जिन ब्लॉकों का प्रदर्शन खराब पाया गया, उनके एडीओ पंचायत से जवाब-तलबी की जाएगी।
टीकाकरण सत्रों, एएनएम की उपस्थिति, आशा रजिस्टर, डायरिया नियंत्रण अभियान, पोषण ट्रैकर पर बच्चों की लंबाई और वजन अपडेट जैसी बिंदुओं पर भी समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सम्भल संवाद एप को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिसे जनसंपर्क का सशक्त माध्यम बताते हुए अधिक प्रचार-प्रसार और उपयोग की बात कही गई। बैठक में सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, सीएमएस डॉ. राजेन्द्र सैनी, डॉ पंकज बिश्नोई, डॉ संतोष कुमार, डीपीओ महेश कुमार, डीपीएम संजीव राठौर, अरशद रसूल प्रवीण कुमार अब्दुल कयूम आदि मौजूद रहे।