क्षय रोग कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया

बदायूं । बिसौली 11 जुलाई  को ब्लॉक बिसौली,आसफपुर एवं बिल्सी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नवनियुक्त सी एच ओ को अचल प्रशिक्षण केंद्र जिला महिला अस्पताल बदायूं में क्षय रोग कार्यक्रम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गयजिसमे क्षय रोग के लक्षण जैसे दो सप्ताह से लगातार खांसी आना, लगातार बुखार रहना जिसमें प्राय साएंकालीन के समय बुखार बढ़ जाना, भूख कम लगना व बजन का कम होना, रात को अत्यधिक पसीना आना,सीने में दर्द रहना एवं कभी-कभी बलगम के साथ खून का आना है।

इन लक्षणों के साथ अगर कोई व्यक्ति हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आता है तो उसको सी एच ओ के द्वारा दो स्पुटम कप देने के बाद एक स्पॉट एवं एक मॉर्निंग सैंपल मंगाया जाएगा व डाक विभाग एवं स्पुटम ट्रांसपोर्टर के द्वारा सैंपल निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जाएगा यदि बलगम की जांच करने पर टी बी रोग निकलता है। तो ऐसे व्यक्ति को अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बुलाकर उसका आधार कार्ड,बैंक की पासबुक एवं एक फोन नंबर देने के बाद वहीं पर निश्चय आईडी दी जाएगी व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से ही क्षय रोग का इलाज शुरू किया जाएगा इलाज शुरू करने से पहले एचआईवी एवं शुगर की जांच भी संबंधित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ही की जाएगी इसका उद्देश्य है की टी. बी. के मरीज को निकटतम हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से ही पूर्ण इलाज मिल सके एवं मरीज को कम से कम ट्रैवलिंग करनी पड़े जिससे समाज में टी बी की बीमारी का प्रसार कम से कम हो  टी बी के मरीजों को 500 रुपए प्रतिमाह मिलने वाली धनराशि भी अब जल्द से जल्द उनके खातों में ट्रांसफर की जा सकेगी । प्रशिक्षण डॉ विनेश कुमार (जिला क्षय रोग अधिकारी) ,बृजेश राठौर एसटीएस एवं आमिर खान लैब टेक्नीशियन के द्वारा दिया गया, इसी तरह अगले दो दिन में सभी ब्लॉक के नवीन सी एच ओ को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण में संबंधित ब्लाक के सभी सी एच ओ ,आसिफ रजा,संदीप राजपूत,शिवम,राजीव सक्सेना,सुदेश सक्सेना, सोमेंद्र पाल सिंह,सर्वेश कुमार उपस्थित रहे ।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *