क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाएंगी : फिजा खानम

बदायूं  । पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी हुई जब विजय होने की सूचना समर्थकों को मिली तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी रमजानपुर की जनता ने उम्मीद जताई कि हम फिजा खानम से उम्मीद करते हैं कि वह क्षेत्र की जनता की  समस्या व उनके विकास के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ३६ रमजानपुर बदायू से जनपद में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी फ़िज़ा खानम ने ७६९५ वोट हासिल कर शानदार जीत दर्ज कराई , क्षेत्र की जनता ने विकास के नाम पर दिया वोट,

RO से प्रमाण पत्र  प्राप्त करती नव निर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य फ़िज़ा खानम व पति अब्दुल्लाह खान, अपने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा करें और उन्होंने कहा कि मैं हर संभव प्रयास करूंगी कि किसी को कोई दिक्कत ना हो जिन लोगों ने मुझे वोट देकर जिताया है उन का तहे दिल से मैं शुक्रिया अदा करती हूं  और उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे क्षेत्र की जनता ने मुझे जताकर एहसान किया है मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी हर वक्त में उनकी सेवा के लिए अपनी भूमिका निभाती रहूंगी किसी भी तरीके की दिक्कत हो वह तुरंत मुझसे संपर्क करें मैं समस्या का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभाओगे निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य डॉ शकील अहमद, वरिष्ठ छात्रनेता जिया अन्सारी मौजूद रहे।

शकील भारती ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *