पत्रकार को फोन के माध्यम से दी धमकी
बिनावर (बदायूं) । के विकासखंड सलारपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत औरंगाबाद माफी में ग्राम प्रधान शमीम आलम ने बदायूं क्राइम संवाददाता शिवेंद्र यादव से सफाई कर्मचारी के एक महीना से ना आने की बात बताई थी तथा उक्त मामले को अपने अखबार में प्रकाशित करने की अपील भी की थी।जब रविवार को पत्रकार शिवेंद्र ने अपने अखबार में सफाई कर्मचारी की महीनेभर की गतिविधियों की खबर को प्रकाशित
किया तो खबर प्रकाशित होने पर सफाई कर्मचारी अपना आपा खो बैठा बौखलाए सफाई कर्मचारी रवि ने सोमवार को समय लगभग सायं 4:00 बजे पत्रकार शिवेंद्र यादव को फोन के माध्यम से धमकी दी, कहां आगे से आनंदा हमारा ख्याल रखना! जिसके बाद पत्रकार ने कई उचित अधिकारियों को फोन के माध्यम से सफाई कर्मचारी के धमकाने की बात बताई है तथा न्याय की मांग की है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत सलारपुर खालिद अली खां से शिकायत की तो उन्होंने बताया सफाई कर्मचारी के ना आने की शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा हमारे पास भी आई थी! जिस संबंध में सफाई कर्मी रवि का वेतन रोक कर उचित कार्रवाई की जा रही है!