गंगा किनारे खनन माफिया पर कार्रवाई करने की माग :- राजेश सक्सेना

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने एक ज्ञापन जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर जीत राय को सौंपा। मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिले के अंदर दातागंज तहसील के गंगा किनारे खनन माफिया गंगा का रेता खनन करके कई गांव के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं अगली बार इन गांव का कटान शुरू हो जाएगा खनन माफिया पर पाबंदी लगाई जाए।

जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार ने कहा सरकार द्वारा भागीरथी गंगा का मत्स्य पालन का जो ठेका किया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह मछली गंगा मैया को पवित्र करने के लिए गंदगी साफ करती हैं सफाई कर्मचारियों को ही खत्म करके ऐसी कौन सी जरूरत सरकार को पड़ गई जो गंगा मैया की मछली पकड़वाकर आमदनी शुरू करना चाहती है भारतीय किसान यूनियन इन ठेकेदारों को खदेडने का काम करेगी। इन ठेकेदारों का जनहित में ठेका निरस्त किया जाए वरना कछला घाट पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिला अध्यक्ष ने कहा इस तरह जिला प्रशासन काम ना करें सरकार द्वारा ठेका देने की बात हम स्वीकार नहीं करेंगे गंगा मैया हमारा पवित्र तीर्थ स्थान है वहां से मछली पकड़वाना एक आपराधिक काम है हम लोग मछलियों के लिए दाना डालते हैं इस पुनीत कार्य समझते हैं परंतु गंगा मैया से मछलियों के पकड़ने का जो ठेका किया गया है उसे तुरंत निरस्त किया जाए।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष पप्पू सैफी रामवीर भारतीय आरिफ गाजी साबिर हुसैन पूरनलाल पाली वीरेंद्र पाली आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे

शकील भारती संबादादता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *