बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के पांच एमबीबीएस के छात्र गंगा स्नान के लिए गये थे। शनिवार की दोपहर स्नान करते वक्त गंगा में पांच छात्र एक साथ डूब गए। गंगा में डूबे छात्रों को गोताखोरों ने देख लिया गंगा में रेस्क्यू करने के लिए गोताखोर जुट गए हैं। वही मौके।पर जिलाधिकारी मनोज
कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह भी पहुंच गए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया की 5 में 2 छात्र मिल गए हैं। तीन की तलाश जारी है। इसमें छात्र नवीन, पवन प्रकाश और जय कुमार की तलाश जारी है। इधर गंगा घाट पर पहुंचे एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा ने बताया की गंगा में पांच छात्र डूबे थे जिसमें से दो छात्र मिल गये है तीन की तलाश जारी है। घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है यह छात्र ।2019 बैच के बताए जा रहे हैं
शकील भारती संवाददाताः




