
बदायूँ।13 अप्रैल को बदायूं के अंबेडकर पार्क में रसोईया कर्मियों की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तुलसी मौर्य ने की। बैठक में कर्मियों के साथ हो रहे शोषण पर गहरी चिंता जताई गई। वक्ताओं ने बताया कि शासन को कई बार समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं मिल पाया है। जिला उपाध्यक्ष शांति श्रीवास्तव ने सभी मानदेय कर्मियों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

जिला सचिव सायशा बेगम ने आरोप लगाया कि त्योहारों के समय भी उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल पाता, जिसकी वजह कार्यालय में बैठे कर्मचारियों की लापरवाही है। संयोजक डॉक्टर प्रेमपाल ने कहा कि गांधी और अंबेडकर के रास्ते पर चलकर ही शोषण से मुक्ति संभव है।
नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष जाटव ने संगठन के निर्देशों के पालन पर बल दिया और शोषण के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में अंबेडकर के आदर्शों को याद किया गया और दर्जनों रसोईया कर्मियों ने भाग लिया।
