बदायूं।शासन व प्रशासन प्रत्येक गांव में स्वच्छ भारत एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव को दी है। जिले में क्योंकि लगातार डेंगू मलेरिया
के प्रकोप से बचा जा सके। इस्लाम नगर विकास खंड क्षेत्र के गांव बालपुर में जब एवन न्यूज टीम ने मौके पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तो देखा कि वहां पर प्रधान द्वारा सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराई जा रही
थी जब ग्राम प्रधान गिरीश से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जबसे प्रधानी का चार्ज उनके हाथ में जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है । उसके बाद से गांव के अंदर सफाई
व्यवस्था को दुरुस्त कराने की व्यवस्था लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि गांव में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में चारों तरफ गंदगी गंदगी रहती थी जिसकी वजह से लोगों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ता था लेकिन अब उनके द्वारा लगातार गांव में सफाई की जा रही है। जिससे कि मलेरिया डेंगू के प्रकोप से बचा जा सके और लोगों को भी सलाह दी जा रही है । अपने घर के आसपास गंदगी जमा
ना होने दें सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें उन्होंने बताया कि उनके गांव में कोविड-19 का टीकाकरण भी उनके सहयोग से 90% लोगों ने लगवा लिया है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय भी बेहतर तरीके से बनवा दिया गया है। इसके अलावा पंचायत घर में सुंदरीकरण भी कराया जा रहा है।