गुरुद्वारा सत्संग में टीवी रोग से बचाव की जानकारी दी गई

बदायूँ।13 जनवरी  को बदायूं के श्री गुरुद्वारा सत्संग सभा जोगीपुरा में प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष टी बी रोग खोजी अभियान चलाया जा रहा है जो की 24 मार्च 2025 तक चलेगा इसके तहत आज प्रधान सरदार श्री प्रतिपाल सिंह दुआ जी एवं ज्ञानी श्री कुलदीप सिंह सागर द्वारा सभी सेवादारों को क्षय रोग के लक्षण, उनकी जाँच, टी बी की दवा एवं दवा खाने के दौरान होनी बाली जाँच एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी एवं सभी सेवादारों को अपने अपने क्षेत्र में जानकारी देकर 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों की जाँच, शुगर, पुराने सभी टी बी एवं उनके संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की टी बी की जाँच, टी बी के लक्षणों बाले सभी व्यक्तियों की जाँच होना प्रस्तावित है। इन सभी लोगों की जाँच करने में सभी सेवादारों को सहयोग करना है जिस से 2025 में भारत को टी बी मुक्त किया जा सके । टी बी की सभी जाँच एवं इलाज मुफ्त में सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है साथ ही सरकार द्वारा पोषण युक्त खाने हेतु 1000 रूपया भी प्रदान करती है 1000 रूपए तब तक टी बी

के मरीजों को मिलते हैँ जब तक उसका इलाज चलता है। सेवादारों को डॉ विनेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला पी पी एम समन्वयक संदीप राजपूत ने भी क्षय रोग के बारे में विस्तार से बताया गया। संगोष्ठी में गगन मेहंदीरता, सूरजपाल यादव एवं उमाशंकर भी उपस्थित रहें।

 

 शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *