जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र
थाना प्रभारी पर की कार्रवाई मांग
बदायूं।गौकशी की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों पर थाना कुंवरगांव के थाना प्रभारी
ने षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमा लिख दिया बदायूं के मालवीय आवास गृह पर पत्रकारों का संगठन धरने पर बैठा है। पत्रकार को थाना प्रभारी ने खबर ना छापने के लिए रिश्वत भी देने का प्रयास किया जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।पत्रकारों ने थाना प्रभारी व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। थाना कुवरगांव क्षेत्र के तीन पत्रकारों को झूठे मुकदमें में फसने की साजिश को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। झूठे मुकदमे को लेकर जिले के पत्रकारों ने रोष जताया है।
कुंवरगांव थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन व दोषी पुलिसकर्मियों पर पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के एक गांव का जेसीबी खनन माफिया ने रंगदारी मांगने की झूठी शिकायत की थी। जिस पर थाना कुवरगांव के थाना प्रभारी ने षड्यंत्र के तहत पत्रकारों पर रंगदारी का फर्जी मुकदमा दर्ज कर विवेचना से पहले ही रात्रि में पत्रकारों व अन्य लोगों के यहां दबिश देकर पुलिस ने तोड़फोड़ की हैं। धरने पर बैठे पत्रकारों से शनिवार को मालवीय आवास गृह पर पहुंचकर एसपी सिटी आलोक श्रीवास्तव ने पत्रकारों से ज्ञापन लिया और उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जांच कर उचित कार्रवाई होगी
धरने पर बैठे पत्रकारों का समर्थन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया जा रहा है किसान यूनियन पूरी तरीके से पत्रकारों के साथ रहेगी अगर पत्रकारों को इंसाफ नहीं मिला तो थाना कुंवर गांव में धरने प्रदर्शन किसान यूनियन करेगी।