गौस पाक की दरगाह के सज्जादनशीन का बदायूं आने पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत

बदायूं। शहर में शानोशौकत से होने वाले तीन दिवसीय 182वां सालाना उर्स ए कादरी के बतौर मेहमाने खुसूसी इराक के बगदाद शरीफ से हुजुर गौस पाक की दरगाह के सज्जादानशीन नक़ीबुल अशराफ़ सैयद अफ़ीफ़ उद्दीन कादरी अल जिलानी साहब का गुन्नौर सहसवान उझानी में हजारों

की तादाद में लोगों ने वारिस कर उनका इस्तेमाल किया बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बदायूं उनका काफिला पहुंचा जहां जगह लोगों ने उनका इस्तेमाल फूल बरसा कर किया खानकाह ए कादरिया पहुंचे जहाँ काजी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे। मेहमाने खुसूसी का शहर में प्रवेश करते ही लोगों ने जगह जगह फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।

उर्स ए कादरी 30 नवंबर गुरुवार से शुरू  रहा है जो एक और दो दिसंबर तक आयोजित होगा। एक दिसंबर शुक्रवार बाद नमाज़े इशा होगी बड़ी कादरी मजीदी कॉन्फ्रेंस और दो दिसंबर को बाद नमाज़े फज्र कुल की फातिहा के साथ उर्स का समापन किया जायेगा। उर्स में देश दुनिया से जायरीनों का आने दौर शुरू हो गया है देश विदेश से आने वाले जायरीनों के लिए खानकाह की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *