ग्रामीणों को जागरूक कर कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया

बदायूँ।  विकास खंड उसावां की ग्राम मौजमपुर नगासी में प्रधान देवध्वनि गुप्ता एवम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  राहुल सिद्धार्थ के सहयोग से ग्रामवासियों को जागरूक कर कोविड 19 टीकाकरण का कैम्प प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर व नगासी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान देवध्वनी गुप्ता ने ग्रामवासियों को जागरूक कर बढ़चढ़ कर कैम्प में वैक्सिनेशन करवाया और कहा कि ग्रामपंचायत मौजमपुर नगासी के लोग आदर्श ग्रामवासी है प्रधान की भूमिका में रहते हुये मै शासन प्रशासन की गाईड लाइनों व नियमों के पालन कराने के लिये मैं अपने ग्रामवासियों सहित सदैव प्रयासरत रहूंगा, ग्राम मौजमपुर नगासी में साफ,सफाई सेनिटाइजर छिड़काव करवाने के बाद अब बैक्सीनेशन के लिये ग्रामवासियों में जागरूकता पैदा कर टीके लगवाए गए।

कैम्प में अब तक मौजमपुर में 112 लोगो ने एवं नगासी में 40 लोगो सफलतापूर्वक बैक्सीनेशन करवाया है।
इस मौके पर टिकाकरणकर्ता प्रशांत वर्मा वेरीफायर, टिकाकर्मी वंदना रानी वर्मा, आशा चाँदतारा, आंगनवाड़ी अज़ीमबनो, रोजगार सेवक संजीव एवम नगासी में ललिता देवी वेरीफायर, विभा सिंह टीकाकर्मी, संतोष आशा, किरण आंगनबाडी आदिलोग मौजूद रहे ।

शकील भारती ,ब्यूरो चीफ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *