ग्रामीण क्षेत्रों में काजी रिजवान का लोगों ने किया स्वागत

बदायूँ। सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काजी रिजवान व उनके चाचा चेयरमैन अली हमजा ने चुनाव प्रचार प्रसार के लियें आचारसंहिता के नियमों का पालन करते हुये अपने कुछ सहयोगियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगो से जनसंपर्क साधा और समाजवादी पार्टी के लियें वोट देने को कहा।

मंगलवार को उम्मीदवार काजी रिजवान ने ग्राम जगुआसई, ग्राम मूसाझाग, ग्राम बरसुनिया, ग्राम दियोरिया, ग्राम अल्लिया नगला, ग्राम मौसमपुर, ग्राम कंडेला, ग्राम रूखडाखैला, ग्राम सहपुरा, ग्राम कपरूआ आदि ग्रामों के साथ साथ शहर के मौहल्ला जलंधरी सरायें में कुछ जगहों का दौरा कर लोगो से जनसंपर्क साधकर समाजवादी पार्टी को भारी मतो से विजयी बनाने को कहा।

इधर काजी रिजवान के चाचा पूर्व चेयरमैन अली हमजा ने भी ग्राम दुगरईया, ग्राम चकोलर, ग्राम हसनपुर, ग्राम नौरंगाबाद, ग्राम कैली, ग्राम इमलिया, ग्राम मोहददी नगर, ग्राम दराब नगर, ग्राम नन्दगाँव, ग्राम मडियाकासी आदि ग्रामों का दौरा कर लोगो से संपर्क कर समाजवादी पार्टी का सहयोग करने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने काजी रिजवान व उनके चाचा को फूलमालाओं व शाल पहनाकर भरपूर स्वागत किया साथ ही लोगो ने वोट व सहयोग देने का भी भरोसा दिलाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *