ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर मरीज को उपलब्ध कराया उपचार

बदायूं।मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की जिला एवम ब्लॉक स्तरीय संक्रामक रोग नियंत्रण टीमों के माध्यम से जनपद के विभिन्न ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि जनपद के 19 ग्रामों में स्वास्थ्य सेवा आयोजित कर 819 मरीजों को ओपीडी में देखा गया । उन्होंने बताया कि शिविरों के माध्यम से आयोजित परीक्षण में 201 बुखार के मरीज मिले। 282 मलेरिया टेस्ट किए गए।

उन्होंने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 5400 क्लोरीन टेबलेट वितरित की गई तथा 648 ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि शिविरों को आयोजित करने का क्रम जारी रहेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीमों द्वारा ग्राम वासियों को एकत्र कर स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गई तथा बुखार व मच्छरों से बचाव हेतु उपचार भी बताए गए।

इस अवसर पर चिकित्सक, स्टाफ व ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *