ग्राम लिलवा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह कैंप का आयोजन किया गया

बदायूँ। ब्लॉक उसावां के ग्राम लिलवा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह कैंप का Go Digital Go Secure theame के साथ आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत लोगों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी दी गई जिसमे लोगों से  आर वी

आई ए जी एम  लखनऊ अनिल कुमार मिश्रा  ने फोन द्वारा संवाद किया तथा बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी इसके साथ ही आई डी एम  श्याम पासवान, डी डी एम  NABARD अंकुर निगम, पी एन वी  शाखा प्रबंधक सर ओम

प्रकाश , सेन्टर मैनेजर कादरचौक श्रीमती राहिबा खान,  एफ सी  उसावां पुषोत्तम शर्मा, ग्राम प्रधान  कुंवर पल  आदि उपस्थित रहे तथा लोगों को Go Digital Go Secure,

Apy, Pmjjby, pmsby आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी कैंप में लगभग 65-70 लोग सम्मिलित रहे और उपस्थित अतिथिगण को अपनी समस्याएं बताकर उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *