घरेलू सिलेंडर में कम भरी जा रही है गैस 

– भारत पेट्रोलियम के आला अफसरों को भेजा शिकायती पत्र

– घटतौली, चोरी का मामला वाट-माप विभाग को भी बताया

बदायूं। सिलेंडरों से गैस की चोरी कर ग्राहकों को जमकर चूना लगाया जा रहा है। शक होने पर एक ग्राहक ने सिलेंडर को तौला तो उसमें दो किलो से ज्यादा गैस कम पाई गई। इस पर ग्राहक ने भारत पेट्रोलियम के आला अफसरों से शिकायत की है।

शहर के मोहल्ला सोथा निवासी अरशद रसूल को भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर सिंह इंटरप्राइजेज से 2 जून 2025 को घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया था। तौलने पर उसका वजन मात्र 27.2 किलोग्राम पाया गया। इससे स्पष्ट है कि सिलेंडर में दो किलो से अधिक गैस कम थी। अरशद रसूल ने बताया कि जब उन्होंने गैस एजेंसी के प्रतिनिधि अजय से संपर्क किया, तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

शिकायत की प्रतिलिपि भारत पेट्रोलियम के महाप्रबंधक और जिला वज़न एवं माप निरीक्षक को भेजी गई है, जिसमें दोषी वितरक पर कार्रवाई, उपभोक्ता को मुआवज़ा और गैस की भरपाई की मांग की गई है। उन्होंने घरेलू गैस वितरण प्रणाली में सख्त निगरानी और पारदर्शिता लागू करने की आवश्यकता भी जताई है। यह घटना उपभोक्ताओं की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *