बदायूँ। ईद-उल-अज़हा बक़रीद की मुबारकबाद देते हुए आतिफ़ निज़ामी ज़िलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद बदायूँ ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है। जिस तरह से पिछले सालों में हमने कोरोना की महामारी को देखते हुए सादगी के साथ पर्व मनाए हैं। उसी तरह से इस साल भी ईद-उल-अज़हा बक़रीद का पर्व उलमाए इकराम की अपील एंव सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से ही मनाएं।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उलमाए इकराम के बताए हुए तरीक़े पर घरों में ही पढ़ें बक़रीद की नमाज़ और तीसरी लहर से देश को बचाने का प्रयास करें। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जानवरों की कुर्बानी सड़क के किनारे, गली व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं अपने घरों पर चार दिवारी के अंदर ही करें। उन जानवरों की कुर्बानी की जाए जिन पर कोई पाबंदी ना हों। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें सेनेटाइज़ व सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए जानवरों से निकलने वाली गन्दगी को प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही डालें।
