चार दिवसीय शिविर हरिद्वार में लगाएगी भारतीय किसान यूनियन

 

बदायूं 14 जून भारतीय किसान यूनियन टिकैत राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार के लिए बदायूं के रेलवे स्टेशन से पहले जृठा रवाना करते हुए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा चार दिवसीय राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में लाल कोठी के मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़े आंदोलन पर रणनीति तय होगी देश भर के सभी प्रदेशों के पदाधिकारी निर्णय लेंगे उन्होंने कहा कर्ज माफी एम एस पी विशेष निर्णय लिए जाएंगे बदायूं से कल चंदौसी

बहजोई बदायूं घटपुरी कछला से कई जतठि रवाना होंगे जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखवार ने कहा केंद्र की सरकार बनते ही किसानों पर वसूली को लेकर उत्पीड़न शुरू हो गया बदायूं के कई मुद्दे राष्ट्रीय पंचायत में उठाए जाएंगे उन्होंने कहा धान एमआरपी से ज्यादा सैकड़ो की संख्या में कीमत वसूली जा रही है लाखों रुपए की खुले आम लूटहो रही है। उन्होंने कहा प्रशासन की मिली भगत से किसने की लूट की जा रही है

ताज धान का रेट बाजार मूल्य में700 रुपया प्रति किलो के हिसाब से बिकना चाहिए परंतु1000 प्रति किलो खुलेआम बिक रहा है प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है बदायूं के कई मुद्दे राष्ट्रीय शिविर में उठाए जाएंगे उन्होंने कहा हरिद्वार के लौट नेके बाद बदायूं में बड़ा आंदोलन किया जाएगा आज मोहनलाल मौर्य के नेतृत्व में हरिद्वार के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग लोग रवाना हुए।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *