
बरेली । स्वास्थ्य शिविर सप्ताह में 103 लोगो की मोतियाबिंद की जाँच व दवाइयां वितरित की गई। गर्भवती व बच्चों का किया गया टीकाकरण।
डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में जसोली स्थित अल कुरैश सेवा अस्पताल में आठ दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एक जुलाई से चल रहा है। शिविर के आज चौथे दिन मोतियाबिंद व आँखों से सम्बंधित अन्य बीमारियों का कैम्प सुबह 9 बजे दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) के सरंक्षक में लगाया गया। शिविर का उद्घघाटन मोहतिशिम रज़ा खान (मोहतिशिम मियां) ने किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षत बॉस व नेत्र परीक्षक जितेंद्र सिंह 103 लोगो की मोतियाबिंद व आंखों से सम्बंधित अन्य बीमारियों की जाँच कर मुफ्त दवाइयां वितरित की। समाजसेवी मोहसिन हसन खान ने इस मौके पर कहा कि मानव (इंसानियत) सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही। सभी को मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

प्रबंधक नासिर कुरैशी ने बताया कि कल डॉक्टर निशि जौहरी व डॉक्टर गुफरान खान ने 23 गर्भवती महिलाएं व 97 बच्चों का टीकाकरण कर किया। डॉक्टर निशि जौहरी ने गर्भवस्था के दौरान बरतने जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया। अमन मौर्य, जुनैद अज़हरी, परवेज़ नूरी, शाहिद नूरी, ममता मौर्य, औरंगजेब खान, मंज़ूर खान, अजमल नूरी, हसन अंसारी, खलील क़ादरी, अज़हर बेग का विशेष सहयोग रहा।