कांग्रेस प्रत्याशी माधवी साहू ने जनसंपर्क कर डोर टू डोर मांगे वोट
बदायूं । निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका परिषद बदायूं चेयरमैन पद की प्रत्याशी माधवी साहू के चुनाव कार्यालय परशुराम चौक बदायूं पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह शहर अध्यक्ष चौधरी वफ़ातीमिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह उपाध्यक्ष उपासना चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट प्रदीप सिंह एडवोकेट बटन सिंह पिछड़ा वर्ग के
अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति पीसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर पीसीसी सदस्य सोहनपाल साहू जिला महासचिव राम रतन पटेल जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी जिला महासचिव इकरार अली धनेश साहू राहुल शर्मा प्रदेश सचिव सैयद जाविर जैदी रामचंद्र मौर्य शहर उपाध्यक्ष डॉ नासिर हुसैन शहर उपाध्यक्ष संजय कश्यप आलोक जोशी नेहाल उद्दीन शकील अहमद नरगिस संगीता साहू सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव शशांक राठौर ज नेहाल उद्दीन दानिश बैग कार्तिक रघुवंशी सोमेंद्र यादव सफीक अहमद अब्दुल रशीद सईदा खातून कल्लू अंसारी आदि बड़ी तादाद में महिला मौजूद थीं उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमुद गंगवार जी ने अपने विचार रखें जिसमें कार्यकर्ताओं में जोश भर गया और ला बेला चौक से मथुरिया गेट मथुरिया चौराहा अनाज मंडी चौराहा नेहरू चौक नगर नगर पालिका कार्यालय होते हुए जोगीपुरा और पार्टी कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने चुनावी घोषणा पत्र बांट कर वोट देने की अपील की समापन पार्टी कार्यालय पर किया गया।