बदायूं। शनिवार शाम को एक बाइक सवार व्यक्ति बाइक की टक्कर से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है आकिल खान पत्रकार भी हैं। बाइक सवार टक्कर मारने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है शीघ्र कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा आपको बता दें कि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं बाइक पर तीन सवारी बिठाते हैं जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
शहर के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी आकिल खान शनिवार शाम को अपने घर से किसी काम के लिए जा रहे थे, कि तभी सोथा ढाल चौराहे पर पीछे आ रही तेज रफ्तार से बाइक सवार युवकों ने आकिल की बाइक पर टक्कर मार दी, जिससे आकिल गिर गया, जोरदार टक्कर करने के बाद बाइक सवार तीनों युवक मौका पाकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने आकिल के परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर आनन फानन मे परिजन मौके पर आ गए, और घायल आकिल को जिला अस्पताल ले गए, बाइक की जोरदार टक्कर से आकिल खान का पैर फ्रेक्चर हो गया। जिला अस्पताल में आकिल खान का उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चौधरी सराय के व्यक्ति आकिल खान पत्रकार भी हैं, वो अपने घर के काम से कही जा रहे थे, इसी बीच पीछे आ रही तेज रफ्तार से बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे आकिल के चोट आयी हैं।