संभल । के सेकंड हॉड कॉन्वेंट स्कूल चंदौसी तथा आर . बी.एस. एम, महाविद्यालय पाठकपुर बहजोई में छात्र-छात्राओं की संगोष्ठी आयोजित की गई यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात ने छात्राओं एवं छात्रों को यातायात नियम पालन करने के लिएजागरूक किया गया
छात्र,छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 एवं चिकित्सा हेल्पलाइन नंबर 108 फायर सर्विस नम्बर 101,के बारे में विस्तार से समझाया गया यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने छात्र छात्राओं को यातायात का पालन करने तथा अपने परिवार
को यातायात नियम पालन करऻने हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया गया यातायात प्रभारी अनुज मलिक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे बाइक चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन करें हेलमेट लगाकर बाइक चलाए बाइक चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग ना करें धीमी गति से बाइक चलाएं इन सभी नियमों का यदि पालन सभी लोग करेंगे तो दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।