संभल। पुलिस परिवार परामर्श समझौता केंद्र की एक मीटिंग पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का कार्य किया गया पांच पत्रावलियों को विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन व पक्षकारो द्वारा अपने प्रार्थना पत्र पर पैरवी न करने के
कारण बंद करने की संस्तुति की गई तथा पांच परिवार को मिलाने में कामयाबी हासिल हुईं इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इस्पेक्टर ज्योति सिंह ने काह की पति पत्नी छोटे-मोटे झगड़ों को ना दें तूल क्योंकि छोटी मोटी बातो से घर में विवाद पैदा होता है। और परिवार बिखरने लगता है । उनका कहना है। कि वे हर आने वाली शिकायतों को समझौता कराने का प्रयास करती हैं। जिससे किसी का घर ना बिगड़े इस मौके पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल, लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट, श्रीमती संगीता भार्गव ,एसआई गणेश कांस्टेबल पूजा, विनीता, कर्मजीत ,नूतन आदि लोग उपस्थित रहे।