छोटे मोटे विवादो को आपसी समझौते से निबटाए अनिक कार्यकर्त्ता: शमसुद्दीन

बदायूं। ज़िला अपराध निरोधक कमेटी की एक बैठक सहसवान के मोहल्ला विल्सनगंज स्थाई श्री रामा कृष्ण सक्सेना उर्फ रायसाहब के निवास पर आयोजित की गई ।
बैठक की अध्यक्षता वयोवृद्ध समाजसेवी रामा कृष्ण सक्सेना ने की।संचालन कोषाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने किया।
बैठक में कमेटी के जिला सचिव डॉ मनवीर सिंह ने कहा कि अपराध विहीन समाज की स्थापना के लिए हमें संस्था से जुड़कर कार्य करना है।
सह सचिव जमील।खां ने कहा कि हमारा प्रयास अपराध बड़ने से पहले शुरुआत में ही रोकने का प्रयास करना चाहिए।तभी अपराधो में कमी आयेगी।
मीडिया प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स ने अपराध निरोधक कमेटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ये कमेटी सन 1938 से कार्य कर रही है। हमारा प्रथम प्रयास छोटे छोटे झगड़ो को थाने तक पहुंचने से पहले दोनो पक्षों में आपसी सुलह समझौता के आधार पर निबटाने का रहता है।
बैठक को निहाल उद्दीन , नेत्रपाल सिंह सैलानी, महावीर सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर आदर्श सक्सेना , मुगय्यर अली, अबीर सक्सेना, डॉ आनंद कृष्ण सक्सेना,लक्ष्य सक्सेना,गणेश सक्सेना, महावीर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *