
– जनसंख्या दिवस पर हुआ पखवाड़े का शुभारंभ
– 31 जुलाई तक विभिन्न अस्पतालों में दी परिवार नियोजन सेवाएं
बहजोई (संभल)।आबादी कम करने का संकल्प लिया गया। आने वाले 15 दिन जनसंख्या पखवाड़ा मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न अस्पतालों में परिवार नियोजन संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
मंगलवार को बहजोई स्थित सीएमओ कार्यालय में जनसंख्या दिवस मनाया गया। सीएमओ डॉ तरन्नुम रज़ा ने जनसंख्या पखवाड़े का भी शुभारम्भ किया। सीएमओ ने कहा कि समय की मांग को देखते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण करना जरूरी है।
छोटे परिवार को सोनी से सभी खुशियां दी जा सकती हैं। इसलिए हमें जनसंख्या नियंत्रण और उपायों को अपनाना चाहिए।
एसीएमओ डॉ पंकज विश्नोई ने कहा कि मातृ- शिशु स्वास्थ्य और इनकी मृत्यु दर रोकने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका रही है। इन साधनों का प्रयोग करने से जनसंख्या रुकेगी और समाज भी स्वस्थ रहेगा। डीपीएम संजीव राठौर ने कहां की 31 जुलाई तक जिला अस्पताल और चंदौसी सीएचसी पर नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके तहत महिलाओं को दो हजार और पुरुषों को तीन हजार रुपये प्रोत्साहन दिया जाएगा।
डीपीएम नें बताया कि परिवार नियोजन के साधनों का मुफ्त वितरण और नव दंपतियों को शगुन किट बांटी जाएंगी। यहां डॉ विरास, पंकज यादव, अरबाब मेहंदी, राजकुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
शकील भारती संवाददाता