
बदायूं। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जुलाई से 24 जुलाई तक) अभियान चलाया जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जनजागरुकता रैली का शुभारम्भ महेशचन्द्र गुप्ता मा० सदर विधायक बदायूँ एवं डॉ० प्रदीप वार्ष्णेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं द्वारा हरी झण्डी
दिखाकर किया गया। रैली में अर्बन आशाएं, एएनएम एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
रैली परशुराम चौक, रोडवेज, भामाशाह चौक, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, जिला पुरुष चिकित्सालय, डॉ० भीमराव अम्बेडकर पार्क, जिला महिला चिकित्सालय होते हुए कार्यालय मुख्य

चिकित्सा अधिकारी बदायूँ में सम्पन्न हुई। रैली के माध्यम से जनसंख्या दिवस पखवाड़े की थीम “आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प परिवार नियोजन को बनायेंगे, खुशियों का विकल्प” के माध्यम से जनमानस में परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता लाने की पहल की गयी।
रैली को संबोधित करते हुए श्री महेशचन्द्र गुप्ता मा० सदर विधायक बदायूँ ने परिवार नियोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं छोटा परिवार होने के फायदे बताये और अधिक से अधिक नसबंदी कराने हेतु जनमानस को प्रेरित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे छाया अन्तरा, कॉपर-टी, माला एन, पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। रैली को सफल बनाने में डॉ० सनोज मिश्रा उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० मो० तहसीन उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० अखिलेश सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० विपिन वर्मा नोडल अधिकारी परिवार नियोजन, जिला मलेरिया अधिकारी, श्रीमती सुधा देवी डीएचईआईओ, डॉ० कौशल गुप्ता एपिडेमियोलॉजिस्ट, शाहिद हुसैन मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक श्री आलोक कुमार परिवार नियोजन विशेषज्ञ टीएसयू, श्री उमेश राठौर अर्बन कोर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।
शकील भारती संवाददाता




