जन जागरूकता व बाल श्रम अभियान चलाया गया

बदायूं में अंतर राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम व बाल श्रम अभियान का संचालन किया गया. कार्य क्रम के अंतर्गत शहर के विभिन्न बाजारों लबेला चौक, छः सड़का, बड़ा बाजार, खैराती चौक, बदायूं मे दुकानदारों व आमजन को बालश्रम न कराए जाने के सम्बंध में जागरूक किया गया तथा बाल श्रम प्रतिषेध एवम विनियमन अधिनियम की जानकारी दी गई। लोगों को

जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि किस प्रकार बालश्रम समाज के लिए अभिशाप है। बालकों वा किशोरों से काम न लेकर उन्हें शिक्षित किए जाने की आवश्यकता है इसका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

इसके साथ ही सेवायोजकों को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कोई व्यक्ति बालकों एवम किशोरों से काम लेता हुआ पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उल्लंघन करने पर 50 हजार रूपए तक जुर्माना तथा 2 वर्ष तक की सजा का प्राविधान है।

टीम के साथ इंस्पेक्टर मनोज कुमार वर्मा प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्री रामबाबू नगर, प्रभारी चाइल्ड लाइन श्री कमल शर्मा वा पुरुषोत्तम शर्मा, श्रम विभाग से श्री सतेंद्र मिश्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी, विचित्र सक्सेना वरिष्ठ सहायक, रुबेश, गोपूदास आदि मौजूद रहे। संचालित किए गए बाल श्रम अभियान के अन्तर्गत 07 बच्चों को रेस्क्यू किया गया तथा टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य वा आयु परीक्षण कराया गया तथा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

शकील भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *