जलियांवाला बाग हत्याकांड पर भावपूर्ण परिचर्चा एचपी इंटरनेशनल स्कूल की गयी

बदायूँ में विद्यार्थियों में जागी इतिहास के प्रति जिज्ञासा

बदायूँ। स्थित एचपी इंटरनेशनल स्कूल में अमृतसर के ऐतिहासिक जलियांवाला बाग हत्याकांड की स्मृति में कक्षा 6 के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को इतिहास से जोड़ने में सफल रहा, बल्कि उनमें स्वतंत्रता और एकता के मूल्यों के प्रति गहरी समझ भी उत्पन्न की।

इतिहास की गूंज: शिक्षकों ने दी विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने 13 अप्रैल 1919 को हुए इस क्रूर नरसंहार की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह घटना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक निर्णायक मोड़ साबित हुई और देशवासियों के भीतर आजादी की चाह को और अधिक प्रबल किया। बच्चों ने इस दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और घटना के सामाजिक एवं राजनीतिक प्रभावों को समझने का प्रयास किया।

विद्यालय प्रबंधन के विचार
विद्यालय के निदेशक श्री शिवम पटेल ने कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं और इतिहास के प्रति उनकी जिज्ञासा को जगाते हैं।” वहीं, निदेशिका श्रीमती सेजल पटेल ने कहा, “जलियांवाला बाग की यह हृदयविदारक घटना आज भी हमें एकता, साहस और स्वतंत्रता की कीमत का बोध कराती है।”

देशभक्ति की भावना हुई प्रबल
यह परिचर्चा विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उनके मन में देशभक्ति की भावना को और भी सुदृढ़ करने में सफल रही। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने जीवन में स्वतंत्रता के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

शकील भारता संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *