जल ही जीवन है, हर घर में जल उपलब्ध हो : महेश चंद गुप्ता

( बिनावर ) बदायूं की विकासखंड सलारपुर की ग्राम पंचायत सिकरोड़ी में मंगलवार को भारत सरकार द्वारा संचालित “जल जीवन मिशन’ कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल उपलब्ध कराने हेतु पेय जल योजना के निर्माण कार्य का भूमि पूजन माननीय महेश चंद्र गुप्ता सदर विधायक बदायूं के

कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इसके पूर्व ग्राम वासियों ने फूल माला पहना कर एवं बैंड बाजो से पधारे हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक ने भाजपा सरकार द्वारा कराई जा रही उपलब्धियां के बारे में जनता को अवगत कराया! कार्यक्रम में इंजीनियर नरेंद्र वर्मा अधिशासी अभियंता / सचिव जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन बदायूं, केशव कुमार मुख्य विकास अधिकारी बदायूं,

मनोज कुमार जिलाधिकारी बदायूं, अशोक मौर्य ग्राम पंचायत सचिव सिकरोड़ी, सावित्री देवी ग्राम प्रधान सिकरोड़ी , प्रधान पति विद्याराम, धीरेंद्र सिंह परमार प्रधान पति मलिकपुर , आदेश शर्मा, राकेश प्रधान मोहम्मदी, महावीर प्रधान कुंडरा, जितेंद्र कोटेदार, लालाराम शाक्य, ऋषि पाल कश्यप प्रधान, अर्जुन कुमार लेखपाल, कृष्ण वीर (सेक्टर संयोजक भाजपा), निखिल सिंह प्रधान पुत्र रैपुरा , अमित कश्यप प्रधान पुत्र तकीपुर पस्तोर, सत्यवीर सिंह प्रधान नरखेड़ा , राजू चौहान, मुकेश यादव , धर्मपाल सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

बिनावर से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *