जिलाधिकारी बदायूं के कार्यालय पर किया सत्याग्रह

 

बदायूँ ।भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला की जांच हेतु एस आई टी का गठन किए जाने एवं मृत शिक्षक हरि नंदन सिंह को एक करोड़ रूपए मुआवजा देने की मांग।

निर्धारित अवधि में जन समस्याएं न सुनने तथा सी यू जी नंबर पर नागरिकों से संवाद न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठी।

मछली बाज़ार शीघ्र चिन्हित स्थल पर स्थापित किए जाने की मांग।

भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में अभियान के सहयोगी पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार प्रात: दस बजे जिलाधिकारी बदायूं के कार्यालय पर एकत्र हुए तथा राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम ……”” का कीर्तन किया तत्पश्चात भूमिगत विद्युतीकरण घोटाले में कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूं को सौंपा, साथ ही मांस मछली बाज़ार को चिन्हित स्थल पर स्थापित करने, सार्वजनिक भवनों, धर्म स्थलों, शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सालयों के निकट मांस मछली का अवैध कारोबार बन्द किए जाने एवं निर्धारित अवधि में जन समस्याएं न सुनने, सी यू जी नंबर पर नागरिकों से संवाद न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ग्यारह बजे मांग पत्र सौंपे।
जिलाधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को कई बार ज्ञापन प्राप्त करने हेतु भेजा गया, सत्याग्रहियों द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को ज्ञापन देने से मना कर दिया गया, विवश होकर जिलाअधिकारी को स्वयं ज्ञापन लेना पड़ा। ज्ञापन देने के समय अपर जिलाअधिकारी प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट बदायू सहित कई अधिकारी जिलाअधिकारी के कक्ष में उपस्थित थे।
इस अवसर पर विचार वयक्त करते हुए मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि शिक्षक हरि नंदन सिंह की मौत से भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला प्रमाणित हो चुका है, फ़िर भी शासन, प्रशासन व विद्युत विभाग के जिम्मेदार मौन है। जनपद बदायूं में कार्यरत अधिकांश अधिकारी जनता से संवाद करना पसंद नहीं करते हैं, सी यू जी मोबाईल नम्बर पर नागरिकों से बात नहीं करते हैं, निर्धारित अवधि में अपने कार्यालयों में जनता से नहीं मिलते हैं। जनपद की बेवसाइट से सी यू जी नम्बर तथा जन सुचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय अधिकारियों की सूची हटवा दी गई है। मांस मछली का अवैध कारोबार जनपद भर में विभागीय संरक्षण में चल रहा है। तहसील बदायूं भवन के ठीक बराबर मे संचालित मांस मछली बाज़ार को अज्ञात कारणों से चिन्हित स्थल पर नहीं लगाया जा रहा है। इन विषयो को संगठन द्वारा निरंतर उठाया जा रहा है। आज जिलाधिकारी के कार्यालय पर सत्याग्रह करके मांगे रखी है है, यदि कार्यवाहीं नहीं होती है तो मण्डल आयुक्त बरेली के कार्यालय पर सत्याग्रह किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह, एम एल गुप्ता, डॉ राम रतन सिंह पटेल, रामगोपाल माहेश्वरी, कैप्टन राम सिंह, रामगोपाल, सतेन्द सिंह, समशुल हसन, एम एच कादरी, अभय माहेश्वरी, अखिलेश सिंह, राम लखन, महेश चंद्र, कृष्ण गोपाल, अजय पाल, ओमकार, मो इब्राहीम, रिजवान, एच एन सिंह, समिरुद्दीन एडवोकेट, नेत्रपाल, धीरेन्द्र सिंह, मो यामीन, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *