संभल । बहजोई में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को बहजोई के कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के साथ सपा से प्रीति यादव व भाजपा से प्रत्याशी डॉ अनामिका यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया आपको बता दें कि सपा से प्रीति यादव पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष रहे चुकी हैं प्रीति यादव पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव की पुत्रवधू हैं प्रीति यादव की सास ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है भाजपा प्रत्याशी डॉ अनामिका यादव ने कहा कि हर हाल में हमारी जीत होगी क्योंकि भाजपा इतनी कमजोर नहीं जैसा कि लोग समझ रहे हैं जैसे ही प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचे वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने एक-एक कर मशीन से चेक करने के बाद अंदर जाने दिया भाजपा की
प्रत्याशी डॉ अनामिका यादव के साथ विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू ,जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़कवंशी, व पूर्व चेयरमैन पालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू, मंजू दिलेर आदि लोग मौजूद रहे । सपा प्रत्याशी प्रीति यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल का जो मौका मिला उसमें विकास कराया पुनः जीत जाने के बाद भी वे अपने जिले के विकास के लिए तत्पर रहेंगी प्रत्याशी के साथ नामांकन पत्र के दौरान जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खँ, राज्यसभा सदस्य जावेद अली खाँ , संभल विधायक नवाब इकबाल महमूद, व पूर्व विधायक रामखिलाड़ी आदि लोग मौजूद रहे।