बहजोई (सम्भल)। भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने विस्तार से वैक्सीन, कोल्ड चेन प्रबंधन सिस्टम को बारीकी से परखा। पंवासा सीएचसी पर कई घंटे तक पड़ताल की। इसके बाद टीम वैक्सीन दिल्ली वापस हो गई।
भारत सरकार की ओर से सभी जिलों में वैक्सीन कोल्ड चेन सिस्टम का निरीक्षण किया जा रहा है। इस सिलसिले में यहां बुधवार को टीम ने जिला वैक्सीन स्टोर पर व्यवस्थाओं को परखा था। गुरुवार को टीम में शामिल डॉ. शिवेश देवगन और
डॉ. मोहित शर्मा ने पंवासा सीएचसी पर वैक्सीन प्रबंधन को विभिन्न बिंदुओं पर देखा। जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अरशद रसूल ने बताया कि नियमित टीकाकरण सरकार की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। वैक्सीन प्राप्त और वितरित करने की एक खास प्रक्रिया निर्धारित है। इसके तहत एक निर्धारित तापमान पर वैक्सीन को उत्पादन इकाई से लाभार्थी तक पहुंचाया जाता है। सरकार की मंशा है कि हर लाभार्थी तक गुणवत्तापूर्ण वैक्सीन समय से पहुंचे। इसलिए तीन साल के अंतराल पर मूल्यांकन किया जाता है।
पंवासा सीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि टीम ने बारीकी से वैक्सीन वितरण और इससे सम्बंधित कई साल पुराना रिकार्ड देखा है। बाद में इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी जाएगी, ताकि कमियों को सुधारा जा सके। यहां यूनिसेफ के डीएमसी प्रवीन कुमार, मु. अनस, रेखा यादव, अरुण गुप्ता, राकेश यादव का सहयोग रहा।