जूलूस ए मोहम्मदी में डीजे पर लगी पाबंदी: खानकाह आलिया कादरिया

बदायूं। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान तेज आवाज से डीजे के इस्तेमाल को लेकर खानकाह आलिया कादरिया से साफ मना किया गया है। खानकाह आलिया कादरिया के प्रवक्ता मौलाना तनवीर कादरी ने बताया कि ज़िला क़ाज़ी हजरत अतीफ मियां क़ादरी ने कहा है कि 16 सितंबर दिन सोमवार को जुलुस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। उन्होंने जुलूस मे डीजे बजाने को साफ मना किया है। प्रवक्ता ने कहा कि जुलूस में कोई ऐसा काम नही करें, जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो।

प्रवक्ता मौलाना तनवीर कादरी ने कहा कि रसूलल्लाह सल्लाहो अलैह वसल्लम की यौमे पैदाइश को हर साल खुशी से मनाया जाता है, जुलूस ए मोहम्मदी निकालना तो जायज है, लेकिन इसमें अदब कायम रखना जरूरी है। ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो, जो इस्लाम के खिलाफ है। जुलूस में डीजे तेज आवाज से बजाना गलत है। इसलिए डीजे पर पाबंदी लगाई गई है। मिठाई बगैरा भी छतों से लुटाने के बजाय इस तरह तकसीम की जानी चाहिए कि बेअदबी न हो और वह सड़कों पर न गिरे। जुलूस को अदब एहतराम के साथ निकालें। किसी को कोई परेशानी नही होना चाहिए।

 शकील  भारती संवाददाता

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *