सफल बनायें जे.ई. टीकाकरण अभियान
बदायूं जिले में 22. अगस्त से 20 सितंबर तक जे.ई. टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सफल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय बदायूँ में एन.एच.एम. सभागार कक्ष, में जनपद बदायूँ के धर्मगुरूओं/प्रभावशाली व्यक्तियों की बैठक की गयी। बैठक में बताया गया कि इस अभियान में जनपद के 1050212 बच्चे जिनकी आयु 01 से 15 वर्ष को जे.ई. टीके की एक खुराक दी जायेगी, जोकि दिमागी बुखार से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए अति आवश्यक है। नियमित टीकाकरण मे इसकी खुराक 09 माह पूर्ण होने पर व 16 माह पूर्ण होने पर लगायी जाती है। दिमागी बुखार का टीकाकरण प्रदेश के अन्य जनपदों में पहले से ही सम्मलित है। जनपद में इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने हेतु कुल 350 टीमें प्रत्येक दिवस बुधवार व शनिवार को छोड़कर प्रातः 09 बजे से टीकाकरण समाप्ति तक कार्य करेगीं। जो ब्लाक मुख्यालय के
द्वारा संचालित हैं। इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे को जे.ई. टीकाकरण का कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त अभियान में सभी धर्मगुरूओं/प्रभाव शाली व्यक्तियों से सहयोग की अपील की गई। उपस्थित सभी धर्मगुरूओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा जे.ई. टीकाकरण अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अन्र्तराष्ट्रीय कथा प्रचारक, आचार्य संजीव रूप, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी की अरूणा दीदी, ज्ञानी दिलीप सिंह, दहगाह आलिया कादरी व दारूल उलूम के मौलानाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं इनके साथ साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. मो. असलम, एस.एम.ओ, डब्ल्यू.एच.ओ., श्रीमती पलवीन कौर, डी.एम.सी, श्री सुभाष, वी.सी.सी.एम, श्री अरविन्द गुप्ता, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी धर्मगुरूओं द्वारा एक चार्ट पर हस्ताक्षर कर सर्वसमाज से टीकाकरण हेतु सामूहिक अपील की गई।